हैवान पिता की घिनौनी करतूत, नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, लगातार 6 दिनों तक करता रहा...
Friday, Sep 12, 2025-12:25 PM (IST)

Bihar Crime: पूरी दुनिया में एक पिता और भाई का रिश्ता ही ऐसा होता है, जिससे लड़की को सुरक्षा की उम्मीद होती है, लेकिन अगर पिता ही शोषणकारी बन जाए तो क्या....दरअसल बिहार के शिवहर से बाप-बेटी के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है, जहां हवसी पिता ने नाबालिग को बंधकर बनाकर 6 दिनों तक यौन शोषण किया। वहीं पीड़िता ने किसी तरह घर से भागकर पुलिस को घटना को सारी जानकारी दी।
राजमिस्त्री का काम करता है आरोपी
मामला पिपराही थाना क्षेत्र के एक छोटे से गांव का है। पीड़िता ने महिला थाने में पहुंचकर अपनी आपबीति सुनाई है। पुलिस ने तुरंत पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि आरोपी मुकेश राम राजमिस्त्री का काम करता है। उसने दो शादियां की है। पहली शादी में पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया (जो आज पीड़िता है)। कुछ सालों बाद मुकेश ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया और अपनी साली से दूसरी शादी कर ली, जिससे उसके तीन बेटे और एक बेटी हैं। उधर, पहली पत्नी ने भी दूसरी शादी कर ली थी। इसके बाद बेटी मुजफ्फरपुर जिले में अपने ननिहाल चली गई।
बेटी को जबरन अपने साथ ले आया था मुकेश
बताया जाता है कि चार महीने पहले आरोपी मुकेश राम बेटी को जबरन अपने साथ ले आया। इसी बीच बीते तीन सितंबर को मुकेश का अपनी दूसरी पत्नी (मौसी) से झगड़ा हो गया और वह भी अपने तीन बच्चों को लेकर कहीं चली गई। इसी दौरान चार सितंबर की रात मौके के फायदा उठाते हुए मुकेश ने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। हवस यहीं खत्म नहीं हुई...बेटी को घर में बंधन बनाकर वह छह दिनों तक वह लगातार उसका शोषण करता रहा।
बुधवार को किसी तरह मौका पाकर पीड़िता घर से फरार हो गई और महिला थाने पहुंची। पुलिस ने मेडिकाल जांच के बाद लड़की के बयान के आधार पर आरोपी पिता मुकेश राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।