Bihar में फिर बिगड़ेगा मौसम, अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश और वज्रपात की संभावना! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Monday, Sep 08, 2025-01:49 PM (IST)

Bihar Rain Alert: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने राज्य के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, रोहतास, सासाराम, बक्सर, अररिया और कटिहार समेत कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। हालांकि, कहीं- कहीं जोरदार बारिश हो सकती है, जबकि अधिकांश जगहों पर रुक- रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और बौछारें पड़ने की संभावना है। इन इलाकों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है। 

जानकारी हो कि रविवार रात को राजधानी पटना के कई इलाकों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली, लेकिन बढ़ी उमस ने परेशानी बढ़ा दी है। सोमवार सुबह से ही मौसम में धूप और बादलों के बीच आंख- मिचौली जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दक्षिण- पश्चिम राजस्थान और उससे सटे क्षेत्रों में बने दबाव का असर पूर्व- मध्य भारत तक पहुंच गया है, जिससे बिहार के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। 

विभाग ने बताया कि 10 से 13 सितंबर के बीच राज्य के पश्चिमी, उत्तर- मध्य और उत्तर- पूर्व जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि दक्षिण बिहार में भी कुछ स्थानों पर बादल बरस सकते हैं। अगले 48 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद इसमें दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। वहीं न्यूनतम तापमान में अगले पांच दिनों तक स्थिरता बनी रहने की संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static