150 रुपए की चिलम के लिए दोस्त बने हैवान! खेलने गए 12 साल के बच्चे की पहले की बेरहमी से हत्या, फिर गड्ढे में दफनाया शव

Saturday, Sep 06, 2025-01:15 PM (IST)

Purnia Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर छह दोस्तों ने मिलकर एक 12 वर्षीय बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को नहर किनारे गहरे गड्ढे में दफना दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी नाबालिग आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के बालूटोल नवटोलिया गांव की है। मृतक युवक की पहचान अशोक चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। सोनू 30 अगस्त से लापता था। बताया जा रहा है कि सोनू के दोस्त नशे के आदी थे और वह उनको अक्सर नशे करने से रोकता था। परिजनों का कहना है कि 30 अगस्त को सोनू खेलने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी शिकायत की। तलाश के बाद सोनू का शव घर से 500 मीटर दूर नहर किनारे गहरे गड्ढे से बरामद हुआ।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
पुलिस जांच में सामने आया कि सोनू ने हाल ही में अपने दोस्तों की 150 रुपए की चिलम छीनकर फेंक दी थी। इसी विवाद को लेकर सोनू के  दोस्तों ने पहले उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और फिर अपराध को छिपाने के लिए शव को घर से 500 मीटर दूर नहर किनारे गहरे गड्ढे में दफना दिया। इतना ही नहीं, उसपर नमक डाल दिया। फिलहाल, पुलिस ने शव को गड्ढे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के छह दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static