पिता ने की शराबी बेटे की चाकू घोंपकर हत्या, फिर थाने में जाकर किया सरेंडर; बिहार के मुंगेर में बड़ी वारदात

Thursday, Sep 11, 2025-02:20 PM (IST)

Munger Crime News: बिहार के मुंगेर जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पिता ने अपने ही बेटे की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी  के मुताबिक, मामला जिले के बरियापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात नीतीश शराब के नशे में घर आया और फिर अपने पिता के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान नीतीश ने अपने पिता को मारने के लिए चाकू निकाला, लेकिन पिता ने बेटे से चाकू छिन लिया और उसी के पेट में घोंप दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं, हत्या के बाद आरोपी पिता ने खुद थाने पहुंचकर सरेंडर करते हुए अपना जुल्म कबूला। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static