VIDEO: Begusarai: बिजली विभाग के कर्मचारी को लगा करंट, DSP ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
Thursday, May 18, 2023-04:27 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय(Begusarai) के कचहरी रोड स्थित श्री कृष्ण सिंह कॉन्प्लेक्स(Shri Krishna Singh Complex, Kachhari Road )के पास ट्रांसफार्मर ठीक करने के दौरान मिस्त्री श्रवण तांती करंट की चपेट में आ गए थे। करेंट लगने के बाद श्रवण पोल पर ही झूलने लगे थे. श्रवण को पोल से झूलता देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया।