पूर्णिया में बेखौफ अपराधी, हथियार का भय दिखाकर पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 8 लाख रुपए
Monday, Feb 14, 2022-09:10 PM (IST)

पूर्णियाः बिहार में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप कर्मी से करीब आठ लाख रुपए लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक निजी पेट्रोल पंप का कर्मी चितरंजन यादव सात लाख 89 हजार 600 रुपए और दो लाख का ड्रॉफ्ट लेकर स्टेट बैंक जमा करने जा रहे था तभी बीच रास्ते में हथियारबंद अपराधियों ने बाइक से धक्का देकर उसे गिरा दिया। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर गोली मारने की धमकी दी और रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, पंप के मैनेजर संतोष झा का कहना है कि पंप से हुई तीन दिनों का बिक्री का रुपए जमा था जिसे बैंक के जमा कराने कर्मी जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।