VIDEO: Jehanabad में दिखने लगा तेजस्वी यादव के मिशन 60 का असर, अब सदर अस्पताल में भी डायलिसिस की व्यवस्था
Friday, May 05, 2023-12:17 PM (IST)
जहानाबाद: तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) के स्वास्थ्य विभाग में मिशन 60 के तहत अब सदर अस्पताल में भी डायलिसिस की व्यवस्था की गई है जो जिले वासियों के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है।