2 करोड़ कैश, डायमंड रिंग और कार... कारोबारी को प्यार में फंसाकर DSP कल्पना ने वसूले करोड़ों के गिफ्ट! वाट्सएप Chat वायरल
Thursday, Dec 11, 2025-10:53 AM (IST)
DSP Kalpana News: एक महिला डीएसपी पर प्यार में फंसाकर ब्लैकमेलिंग करने और धोखाधड़ी करने के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर का है। यहां एक कारोबारी दीपक टंडन ने आरोप लगाया कि डीएसपी कल्पना वर्मा ने उसे शादी का झांसा देकर करोड़ों रुपये, महंगी गाड़ियां, और कीमती गहने हासिल किए।
कारोबारी का आरोप - "डीएसपी ने शादी का झांसा देकर ठगा"
दीपक टंडन ने बताया कि उनकी मुलाकात डीएसपी कल्पना वर्मा से 2021 में हुई थी। आरोप हैं कि डीएसपी ने उसे प्यार और शादी का वादा कर करोड़ों रुपये की रकम ली। टंडन ने डीएसपी को 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि, 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी, 5 लाख रुपये की सोने की चेन, और 1 लाख रुपये का ब्रेसलेट दिया। इसके अलावा, एक इनोवा क्रिस्टा कार भी डीएसपी को दी गई।

दीपक टंडन ने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई और इसके साथ ही व्हाट्सऐप चैट, CCTV फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्य भी पुलिस को दिए। कारोबारी ने आरोप लगाया कि जब उसने डीएसपी को और पैसा देने से इंकार किया, तो डीएसपी ने उसे झूठे मामलों में फंसा कर जेल भेजने की धमकी दी।

"मुझे बदनाम करने की साज़िश"- DSP कल्पना वर्मा
इस मामले पर डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को नकारते हुए उन्हें झूठा और निराधार बताया है। उनका कहना है कि यह आरोप उनके खिलाफ बदनाम करने की साज़िश का हिस्सा हैं। डीएसपी ने कहा है कि वह इस मामले की पूरी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। उच्च पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट के बाद ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

