कौन हैं DSP कल्पना वर्मा? जिन पर बिजनेसमैन ने लगाए सनसनीखेज आरोप, कब और कैसे बनीं DSP; जानें पूरी कहानी

Thursday, Dec 11, 2025-01:10 PM (IST)

Who is DSP Kalpana Verma: छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला अधिकारी डीएसपी कल्पना वर्मा ( Who is DSP Kalpana Verma) इन दिनों एक बड़े विवाद के कारण सुर्खियों में हैं। रायपुर के बिजनेसमैन दीपक टंडन (Deepak Tandon) ने उन पर प्रेम संबंध (Love Trap) का झांसा देकर करीब 2-2.5 करोड़ रुपये, कार, डायमंड रिंग और महंगे गहने लेने का आरोप लगाया है। हालांकि, कल्पना वर्मा ने इन सभी आरोपों को झूठा, निराधार और राजनीतिक साजिश बताया है। 

कौन हैं डीएसपी कल्पना वर्मा ।। Who is DSP Kalpana Verma 

कल्पना वर्मा छत्तीसगढ़ पुलिस में बैच 2016-17 की युवा महिला अधिकारी हैं। वर्तमान में वे दंतेवाड़ा (नक्सल प्रभावित इलाका) में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP) के पद पर तैनात हैं। इससे पहले वे रायपुर में CSP माना थाना और एटीएस यानी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड से जुड़ी रहीं। वे कई जिलों में DSP के रूप में तैनात रही हैं। अधिकारी का व्यक्तिगत जीवन, जन्मतिथि, स्कूलिंग और शिक्षा संबंधी जानकारी सार्वजनिक रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है। 

क्यों आई चर्चा में? ।। DSP Kalpana Viral Controversy 

कांग्रेस सरकार के समय एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें वे ज्ञापन देने आए नेताओं के बीच मोबाइल पर व्यस्त दिखीं। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी। 2017-बैच की अधिकारी होने के बावजूद वे अपनी हर पोस्टिंग में सुर्खियों में बनी रहीं। 

क्या हैं कारोबारी दीपक टंडन के आरोप? ।। Deepak Tandon Allegations 

बिजनेसमैन दीपक टंडन का आरोप है कि DSP कल्पना वर्मा ने प्रेम संबंध का झांसा देकर उनसे बड़ी रकम वसूली। कुल ₹2-2.5 करोड़ रुपये तक की राशि, डायमंड रिंग, सोने के गहने, उनकी Toyota Innova Crysta कार, और यहां तक कि उनके VIP रोड स्थित होटल की संपत्ति अपने भाई/परिजनों के नाम कराने का दबाव बनाया। उनका यह भी दावा है कि जब उन्होंने रिश्ता खत्म करने और पैसे वापस मांगने की कोशिश की तो उन्हें धमकाया गया। उन्होंने WhatsApp चैट, फोटो और कुछ CCTV फुटेज को सबूत के तौर पर पेश किया है, जिनमें से कई सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए।

DSP कल्पना वर्मा की प्रतिक्रिया ।। DSP Kalpana Verma Statement

डीएसपी कल्पना वर्मा ने सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि लगाए गए सभी आरोप झूठे, मनगढ़ंत और राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं। वायरल चैट और फोटो फर्जी हैं। सभी वित्तीय और संपत्ति संबंधी लेनदेन कानूनी और दस्तावेज़ों के साथ हुए हैं। वे जांच में सहयोग करेंगी और जल्द ही मानहानि का केस दर्ज करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static