पहले कोरोना फिर ब्लैक फंगस से पीड़ित डॉक्टर उदय शंकर पाण्डेय का निधन

Tuesday, May 18, 2021-10:19 AM (IST)

पटनाः बेतिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ उदय शंकर पाण्डेय का सोमवार को निजी अस्पताल में निधन हो गया।

डॉ. पांडेय हाल में कोरोना से संक्रमित हो गए थे। कोरोना से ठीक होने के बाद उन्हें ब्लैक फंगस हो गया जिसके कारण उनका दाहिना आंख निकालना पड़ा। इसके बाद शरीर के कई अंगों के काम करना बंद कर देने के कारण सोमवार शाम उनका निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटा और एक बेटी है। 

डॉ उदय शंकर के निधन पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) में हृदय रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ बीपी सिंह, नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में हड्डी रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ भरत सिंह, पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के प्रोफेसर डॉ बच्चन सिंह, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रवक्ता और प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील कुमार सिंह समेत कई डॉक्टरों ने शोक व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static