नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सरकारी डॉक्टर समेत 4 स्मैक तस्कर गिरफ्तार, 198 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद
Monday, Dec 08, 2025-06:15 AM (IST)
भागलपुर:नवगछिया पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक स्कॉर्पियो (Scorpio) वाहन से स्मैक की बड़ी खेप ले जा रहे चार तस्करों को दबोच लिया, जिनमें एक सरकारी डॉक्टर भी शामिल है। पुलिस ने लगभग 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की है।
स्कॉर्पियो से आ रही थी ब्राउन शुगर की खेप
दिनांक 06.12.25 को बिहपुर थाना को मिली गुप्त सूचना में बताया गया कि एक स्कॉर्पियो (JH21K 2265) से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप नवगछिया क्षेत्र में लाई जा रही है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने एक स्पेशल टीम गठित की।
टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए रेलवे ढ़ाला के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान संदेहास्पद स्कॉर्पियो को रोका गया और उसमें बैठे चारों लोगों की तलाशी ली गई।
सरकारी डॉक्टर भी तस्करी में शामिल
तलाशी के दौरान शिवम कुमार उर्फ मोनू के पास से कुल 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसके साथ ही चारों तस्कर—
- शिवम कुमार उर्फ मोनू
- पियूष कुमार
- राजेश कुमार
- डॉ. आलोक कुमार (सरकारी डॉक्टर, बिहपुर रेलवे अस्पताल)
को मौके पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अररिया से ब्राउन शुगर लाकर विभिन्न इलाकों में सप्लाई करते थे।
NDPS ACT में केस दर्ज, नेटवर्क की तलाश जारी
इस मामले में बिहपुर थाना कांड संख्या 280/25 दर्ज किया गया है, जिसमें NDPS Act की धारा 8(C), 21(B), 25 और 29 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अब तस्करी के बड़े नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
बरामद सामान:
- 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर
- स्कॉर्पियो वाहन
- 4 मोबाइल फोन
आरोपियों का आपराधिक इतिहास चौंकाने वाला
शिवम कुमार उर्फ मोनू
झंडापुर थाना कांड 450/23 — धारा 394
झंडापुर थाना कांड 139/25 — विभिन्न गंभीर धाराएं
पियूष कुमार
झंडापुर थाना कांड 450/23 — धारा 394
स्पष्ट है कि गिरफ्तार तस्कर पहले से ही कई संगीन मामलों में आरोपित रह चुके हैं।
नवगछिया पुलिस की सबसे बड़ी ड्रग कार्रवाई में से एक
यह गिरफ्तारी नवगछिया पुलिस की हालिया समय की सबसे बड़ी मादक पदार्थ विरोधी कार्रवाई मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गैंग के कई और सदस्य भी नेटवर्क में शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।

