सीमांचल को छठ का तोहफा... पूर्णिया से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट सेवा शुरू, जानें किराया और शेड्यूल
Saturday, Oct 04, 2025-11:15 AM (IST)

Purnia Airport: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। दरअसल, छठ पूजा के मौके पर पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने जा रही है। लंबे समय से इस फ्लाइट का इंतजार कर रहे लोगों को अब सफर में समय और पैसों की बचत होगी। यह हवाई सेवा 26 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। वहीं टिकट की बुकिंग शुक्रवार से शुरू कर दी गई है।
पूर्णिया एयरपोर्ट प्रबंधक डीके गुप्ता ने पूर्णिया से दिल्ली के लिए उड़ान शुरू होने की पुष्टि की है। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट 26 अक्टूबर से दिल्ली से 10.45 बजे उड़ान भरेगी तथा पूर्णिया एयरपोर्ट पर 12.50 बजे उतरेगी। वहीं, पूर्णिया से 13.50 बजे उड़ान भरकर यह जहाज 15.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इंडिगो की फ्लाइट पूर्णिया से दिल्ली के लिए रोजाना उड़ान भरेगी।
पिछले महीने ही PM मोदी ने किया था उद्घाटन
पूर्णिया से दिल्ली का शुरुआती किराया 6,300 रुपए और दिल्ली से पूर्णिया का किराया लगभग पांच हजार रखा गया है। बता दें कि पिछले महीने ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और तभी से यहां से सीधी उड़ानों का इंतज़ार हो रहा था। 15 सितंबर को उद्घाटन होने के बाद 17 सितंबर से कोलकाता और 18 सितंबर से अहमदाबाद की नियमित हवाई सेवा शुरू हुई। वहीं अब इंडिगो एयरलाइंस ने घोषणा की है कि छठ पूजा के मौके पर पूर्णिया से दिल्ली के लिए रोज़ाना फ्लाइट शुरू की जाएगी।