BSRTC festive bus service 2025:दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर बिहारवासियों के लिए BSRTC की विशेष बस सेवा शुरू

Saturday, Sep 20, 2025-09:17 PM (IST)

पटना: त्योहारी सीजन को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) 200 से अधिक अंतरराज्यीय बसों का परिचालन कर रहा है । इन बसों की शुरुआत शनिवार को हो गई हैं। यह बस सेवा दुर्गापूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर बिहार से अन्य राज्य जाने और बिहार लौटने वाले प्रवासी कामगारों और बिहारवासियों को सुरक्षित और किफायती यात्रा देगी।

पटना से सबसे अधिक 35 बसें रवाना

बीएसआरटीसी के अनुसार, बिहार से झारखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और दिल्ली के लिए कुल 93 बसें रवाना हुई हैं। इनमें सबसे अधिक 35 बसें पटना से शुरू हुई हैं। वहीं, बिहार के लिए पश्चिम बंगाल से 24, दिल्ली से 15 बसें आ रही हैं।

डिजिटल भुगतान की सुविधा

निगम ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1 सितंबर से अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://bsrtc.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। ये त्योहारी बसें एसी सीटर और स्लीपर श्रेणी की हैं, जो 30 नवंबर 2025 तक संचालित होंगी। 
यात्रियों की सुविधा के लिए सभी बसों में यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए डिजिटल भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, बसों के पीछे और निगम की वेबसाइट पर किराया और समय-सारणी की जानकारी भी उपलब्ध है, ताकि निजी बस ऑपरेटर मनमाना किराया ना वसूल सके।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था

बीएसआरटीसी ने स्त्री-पुरुष दोनों के लिए चिन्हित बस पड़ावों पर साफ शौचालय की व्यवस्था की है। साथ ही, यात्रियों को किफायती किराए का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ने विशेष सब्सिडी की घोषणा की है। यात्रियों के लिए 24 करोड़ रुपये और बस चालकों के लिए 36 करोड़ 35 लाख रुपये की सीट सब्सिडी दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static