Dharmendra Death: भारतीय फिल्म जगत को बड़ा झटका, नहीं रहे अभिनेता धर्मेंद्र; 89 की उम्र में ली अंतिम सांस

Monday, Nov 24, 2025-02:18 PM (IST)

Dharmendra Death: भारतीय फिल्म जगत (Indian Film industry) को बड़ा झटका लगा। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Bollywood actor Dharmendra) का निधन हो गया है। इसे लेकर IANS ने X पर पोस्ट कर जानकारी दी है। बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने 89 की उम्र में अंतिम सांस ली। उनके देहांत से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं उनके फैंस को भी गहरा सदमा लगा है।

लंबे समय से चल रहे थे बीमार

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। 10 नवंबर को उनकी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया था बाद में उन्हें घर लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। 

300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया

धर्मेंद्र का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा। उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। ‘शोले, चुपके चुपके, धरम वीर, सीता और गीता, सत्यकाम’ जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया। उनका मशहूर डायलॉग — “बसंती, इन कुत्तों के आगे मत नाचना” आज भी भारतीय सिनेमा के इतिहास में अमर है। हाल ही में उन्होंने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में शानदार प्रदर्शन किया था। 

जानें धर्मेंद्र को कैसे मिली बॉलीवुड के 'ही-मैन' की उपाधि

बता दें धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से की थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही।  1966 में आई फिल्म 'फूल और पत्थर' से मिला ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया और बॉलीवुड के 'ही-मैन' (Bollywood He-Man Dharmendra) की उपाधि मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static