Dharmendra News Today Latest: सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र की मौत की अफवाह, बिहार के सिनेमा प्रेमियों ने कहा – ‘हमारा हीरो अमर है’

Tuesday, Nov 11, 2025-11:43 AM (IST)

Dharmendra News Today Latest:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धमेंद्र, जिन्हें हम सब “ही-मैन” के नाम से जानते हैं, का नाम अक्सर बिहार से जुड़े कनेक्शनों में भी छिपा है। हालांकि उनकी जन्मभूमि पंजाब है, लेकिन बिहार के कई प्रशंसक, फिल्म-शूटिंग की यादें और संवादों की लोकप्रियता ने उन्हें यहाँ खास बनाया है।

बिहार की जनता में उन्हें पॉपुलर फिगर माना जाता है क्योंकि उनकी फिल्मों में दिखा गया सरल ग्रामीण अंदाज़, संघर्ष और सच्चाई का मेल बिहार के सामाजिक परिदृश्य से बहुत मेल खाता है। यही वजह है कि जब सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु की अफवाह (death hoax) फैली, तो बिहार में भी व्यापक चिंता और चर्चा हुई।

सोशल मीडिया पर फैली गलत खबर

सोमवार देर रात इंटरनेट और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर खबरें आने लगीं कि धमेंद्र जी का निधन हो गया है। इस अफवाह को और हवा मिली जब कुछ शीर्ष व्यक्तियों ने ट्वीट/पोस्ट के माध्यम से शोक-संदेश साझा किया।  लेकिन जल्द ही अभिनेता की बेटी Esha Deol और पत्नी Hema Malini ने स्पष्ट किया कि खबर पूरी तरह गलत है — धमेंद्र जी अभी जीवित, स्थिर और चिकित्सा देखरेख में हैं। 

असली स्थिति क्या है?

धमेंद्र जी को मुंबई के Breach Candy Hospital में सांस लेने में परेशानी के बाद भर्ती किया गया था। उनकी टीम ने कहा है कि वे सुरक्षित और उपचाराधीन हैं, मृत्यु की खबर बिल्कुल गलत है।  परिवार ने मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स से आग्रह किया है कि बिना पुष्टि के ऐसी खबरें न फैलाएँ और अभिनेता परिवार को गोपनीयता का सम्मान दें। 

बिहार में धमेंद्र की लोकप्रियता के चलते उनके नाम की ऐसी अफवाहें तुरंत सुर्खियों में आ जाती हैं। यह घटना बताती है कि कैसे सोशल मीडिया पर “viral death rumors” बड़ी तेजी से फैल सकते हैं — और उनका असर लोक-मानस पर भी पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static