भागलपुर ब्लास्ट मामले में अब तक 14 लोगों की मौत, DGP एसके सिंघल ने थानेदार को किया निलंबित

Friday, Mar 04, 2022-06:17 PM (IST)

पटनाः बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने भागलपुर बम विस्फोट मामले की जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार रात लगभग 11 बजकर 30 मिनट पर बम विस्फोट हुआ। इसमें 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के नजदीकी थाना ततारपुर के थानाध्यक्ष संजय कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस ने घटना के मामले में उनको लापरवाह पाते हुए यह कार्रवाई की है। डीजीपी ने कहा कि 3 घर धराशाही हुए हैं। जिन घरों में विस्फोट हुआ है, वह घर में पटाखा बनाने का काम कई वर्षों से चल रहा था। घर का मालिक मोहम्मद आजाद है। उससे पहले लीलावती देवी थी, जो की वर्षो से पटाखा बनाती थी। आजाद ग्रिल का दुकान चलाता था। इस घटना से पूर्व 2002 में भी उसी घर में ऐसा विस्फोट हुआ था। इन घरों में बिना लाइसेंस के पटाखे बनाए जा रहे थे।

वहीं इतने भारी मात्रा में पटाखा बनाने का बारूद कहा से आया, यह पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। हालांकि डीजीपी ने इन सभी बिंदुओं पर जांच करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पहले हमारा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर था। अब रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो जाने के बाद सारे बिंदुओं पर एक-एक कर जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static