Bihar Teacher: ACS एस सिद्धार्थ ने जारी कर दिया नया फरमान, अब ऐसे शिक्षक होंगे सीधे निलंबित

Wednesday, Apr 30, 2025-02:13 PM (IST)

Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षा विभाग सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है। वहीं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने स्कूलों में शिक्षकों की मौजूदगी सुनिश्चित करने को लेकर लगातार एक्शन मोड में है। शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ ने स्कूल से हाजिरी बनाकर गायब रहने वाले और राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करने के आदेश दे दिए है। वहीं अपर मुख्य सचिव के इस आर्डर से राज्य के शिक्षकों में अफरा-तफरी मच गई है।

जानकारी के मुताबिक, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को पत्र लिख निर्देश दिए हैं कि हाजिरी बनाकर गायब रहने वाले और राजनीति में शामिल होने वाले शिक्षकों को चिह्नित कर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित करें।

बताया जा रहा है कि 28 अप्रैल को कुछ स्कूलों का गुप्त निरीक्षण कराया गया था। जिसमें शिक्षकों के स्कूल से गायब रहने और राजनीति में शामिल होने कई मामले सामने आए है। वहीं इन मामलों के आलोक में अपर मुख्य सचिव (ACS) एस सिद्धार्थ ने ये आदेश जारी किए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static