Bihar News: महायज्ञ के लिए निकाली गई कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को लगा करंट, 2 की मौत
5/22/2023 6:27:32 PM

Bihar News, शेखपुराः बिहार के शेखपुरा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है, जहां पर महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश यात्रा में हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आने से 8 श्रद्धालु झुलस गए। वहीं इस हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
कलश यात्रा के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, हादसा हथियावा ओपी क्षेत्र के रसलपुर गांव का है। मृतकों की पहचान 25 साल के राजो कुमार और 30 साल के पीरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। दोनों ही रसलपुर गांव के रहने वाले थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रसलपुर गांव में सोमवार की सुबह महायज्ञ कलश यात्रा निकाली गई थी। इस दौरान कलश यात्रा का भ्रमण गांव भर में होना था। 501 कन्याएं कलश यात्रा लेकर निकली थी। कन्याओं के साथ ही ग्रामीण भी मौजूद थे। खेत से रथ और कलश यात्रा निकाली गई। इसी बीच रथ का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन विद्युत तार के संपर्क में आ गया, जिसके कारण कई लोगों जमीन पर गिर गए। इस हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है।
2 लोगों की मौत
बता दें कि घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान 8 लोगों को करंट लगा, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में रूपेश कुमार, भोलेनाथ, राहुल कुमार, रंजय कुमार शामिल हैं। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल