बिहार में बाल एवं शिशु मृत्यु दर के आंकडों में पहले के मुकाबले आई कमीः मंगल पांडेय

3/15/2022 2:02:05 PM

पटनाः बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभाग के अथक परिश्रम की बदौलत राज्य में बाल एवं शिशु मृत्यु दर के आंकडों में पहले के मुकाबले कमी आई है।


मंगल पांडेय ने सोमवार को कहा कि बाल एवं शिशु मृत्यु आंकड़ों में आई कमी स्वास्थ्य विभाग के परिश्रम का परिणाम है। विभाग की कोशिश रहेगी कि बिहार में बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखा जाए और उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए। इससे आगे भी इन आंकड़ों में कमी आए और अधिक से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सके।

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 के सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिहार में बाल मृत्यु के आंकड़ों में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले भी कमी आई है। पांच साल से कम उम्र के बाल मृत्यु के आंकड़े वर्ष 2018 के सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे में जहां 37 था वह इस बार 2019 में आई रिपोर्ट में तीन अंक घटकर 34 हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static