दर्दनाक हादसाः बस-ट्रक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, 2 दर्जन से अधिक यात्री घायल

Sunday, Sep 05, 2021-12:21 PM (IST)

दरभंगाः बिहार में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है, जहां पर बस और ट्रक की टक्कर में बस ड्राइवर की मौत हो गई। साथ ही 2 दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए।

जानकारी के अनुसार, हादसा दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-57 का है, जहां पर एक तेज रफ्तार बस पूर्णिया से पटना की तरफ जा रही थी। इसी बीच सामने से आ रहे बालू लदा ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बालू लदा ट्रक सड़क पर ही पलट गया जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बस में सवार 2 दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। साथ ही शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static