मधेपुरा में 5 बच्चों की गहरी खाई में डूबने से मौत, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

9/16/2021 3:22:35 PM

 

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर चारा काटने गए 5 बच्चों की गहरी खाई में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, हादसा मधेपुरा-जिला के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत चौसा थाना क्षेत्र का है, जहां पर मनोहरपुर में पशु चारा काटने गए 5 बच्चे पैर फिसलने के कारण गहरी खाई में गिर गए। खाई इतनी गहरी थी कि सभी बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दरअसल, बच्चे सुबह चारा काटने के लिए निकले थे लेकिन 10 बजे तक उनके नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने देखा कि एक बच्चे का सिर खाई में दिख रहा है। उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन जब तक बच्चा बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। 

वहीं ग्रामीणों ने खाई से सभी 5 बच्चों के शव बरामद किए। बता दें कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static