मुजफ्फरपुर में तालाब में नहाते समय दो सगी बहनों की डूबने से मौत, परिजनों में पसरा मातम

Tuesday, Apr 09, 2024-06:37 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी तभी ये हादसा हुआ। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के जिले के बरूराज थाना क्षेत्र के सिसवा गांव की है। मृतकों की पहचान सिसवा गांव निवासी संजय ठाकुर की दो पुत्रियों रिद्धि कुमारी (16 ) और प्रीति कुमारी (15) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें घर के पास एक तालाब में नहाने गई थी तभी प्रीति का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जा गिरी। अपनी बहन को डूबते हुए देख उसे बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन रिद्धि भी तालाब में कूद गई और दोनों की डूबने से मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने जैसे ही डूबने की खबर परिजनों को दी तो परिवार में कोहराम मच गया। पारिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों लड़कियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static