'मोदी की गारंटी चाइनीज माल जैसी', तेजस्वी के इस बयान पर शाहनवाज का पलटवार, कहा-  उनका रोना-गाना लगा रहेगा

Tuesday, Apr 02, 2024-11:10 AM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सोमवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के "मोदी की गारंटी चाइनीज माल जैसी" वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

"यह तो कोर्ट का मामला है और कोर्ट ही समझे..."
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आजकल तेजस्वी यादव गाना गा रहे हैं। गाना भी इतनी जोर से गाते हैं कि उसका ना तो सुर ही अच्छा रहता है और ना ही उसमें कोई मिठास रहती है। अगर गाना ही गाना है तो जरा सुर लाए...ताल और अच्छे ढंग से गाए।‌ गाना गाने के लिए उन्हें प्रैक्टिस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गाना और रोना धोना तो चलता ही रहेगा मगर यह तो तय है कि आएंगे मोदी ही जीतेंगे मोदी ही और सरकार बनाएंगे मोदी ही।‌ इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को किसी भी तरह की राहत नहीं दिए जाने के मामले पर कहा कि यह तो कोर्ट का मामला है और कोर्ट ही समझे, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।‌

4 अप्रैल को बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी
वहीं, शाहनवाज हुसैन ने यह भी बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 तारीख को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जहां से वह बिहार की जनता को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि उनके संबोधन के साथ ही हम 40 की 40 सीटें इस बार जीत जाएंगे।‌ वही जितने लोग इकट्ठा होकर मोदी जी को पानी पी पीकर गाली दे रहे हैं, उससे ज्यादा वोट बिहार की जनता नरेंद्र मोदी जी को देगी।‌ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static