दुकान बंदकर घर लौट रही थी युवती...रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने मारा चाकू; हालत गंभीर
Thursday, Jul 17, 2025-02:25 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवती को चाकू मारकर घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि खैरा बाजार गांव निवासी तनुजा कुमारी बुधवार की रात अपनी दुकान बंदकर वापस घर लौट रही थी। इसी दौरान खैरा भट्ठी मोड़ के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।