बिहार में अपराधी बेखौफ, SBI बैंक के सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या

Monday, Jun 15, 2020-04:34 PM (IST)

छपराः बिहार में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। राज्य के सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के गाहक सेवा केन्द्र (सीएसपी) संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सीएसपी संचालक मुकेश कुमार भारतीय स्टेट बैंक की एकमा शाखा से पैसा निकालकर मोटरसाइकिल से दाउदपुर जा रहे थे। तभी मानेमठिया गांव के निकट छपरा-सीवान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 532 पर दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने मुकेश कुमार से रुपयों से भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों गोली मारकर मुकेश कुमार को घायल कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए

इसके घटना के बाद स्थानीय लोगों ने संचालक को अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामल की छानबीन में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Diksha kanojia

Related News

static