आनंद मोहन की रिहाई के विरोध में CPI(ML) ने आज पूरे बिहार में किया प्रदर्शन, टाडा बंदियों की रिहाई की रखी मांग

Friday, Apr 28, 2023-03:05 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के बाहुबली आनंद मोहन (Anand Mohan) 27 अप्रैल को जेल से रिहाई हो गई है। वहीं आनंद मोहन की रिहाई के बाद बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन में ही घमासान बढ़ता जा रहा है। महागठबंधन में शामिल पार्टी भाकपा(माले) ने आज बिहार के 300 प्रखंड मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया।

PunjabKesari

"शराब कानून में बंद पिछड़े-गरीबों को रिहा करो"
माले ने कहा कि सरकार को टाडा कानून लगा कर जेल में बंद कैदियों और शराबबंदी कानून के तहत कैद दलित-गरीबों की तत्काल रिहाई करनी चाहिए। वाम दल के सभी 12 विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शराबबंदी कानून के तहत जेलों में बंद दलित-गरीबों को भी अविलंब रिहा करने की मांग की। बता दें कि टाडा के तहत अभी 6 कैदी राज्य की जेल में बंद हैं, जिसमें 2 की हालत गंभीर है। सभी 6 कैदी 22 साल की सजा काट चुके है। ऐसे में सवाल है कि जब 14 साल सजा काट चुके कैदी पर सरकार रहम कर सकती है तो 22 साल पर क्यों नहीं?

PunjabKesari

वहीं प्रदर्शन कर रही एक महिला जमीला खातून ने बताया कि इनके पति शाह चांद जो टाडा के तहत जेल में बंद थे। उनकी अब मृत्यु हो चुकी है। वहीं एक और महिला कमला देवी ने बताया कि इनके ससुर चुरामन भगत जिनकी उम्र 78 साल की हो गई है। 22 साल सजा काट चुके है। अभी उनकी तबीयत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static