रेलवे ट्रैक पर रोमांस कर रहा कपल,अचानक हिलती ट्रेन देख कपल की उड़ गई सांस – खतरनाक वीडियो वायरल

Monday, Dec 01, 2025-06:10 AM (IST)

Couple Romance Video सोशल मीडिया के दौर में रील्स और वायरल कंटेंट का क्रेज कई युवाओं को खतरनाक स्टंट करने पर मजबूर कर रहा है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला पटना से सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़ा रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी के नीचे बैठकर प्यार जताते हुए मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गया। इस खतरनाक हरकत का वीडियो किसी ने पीछे से बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद लोग हैरान भी हैं और नाराज़ भी।

रेलवे ट्रैक पर लेटकर स्टंट, तभी अचानक चल पड़ी मालगाड़ी

वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि युवक और युवती रेलवे ट्रैक के बिल्कुल बीच में लेटे हुए हैं। उनके ऊपर खड़ी मालगाड़ी की वैगन मौजूद है और दोनों हाथ में हाथ डालकर रोमांस में मग्न हैं। उनके साथ मौजूद कुछ दोस्त इस दृश्य का वीडियो बना रहे थे।
इसी दौरान अचानक मालगाड़ी की सिटी बजती है और ट्रेन धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगती है। यह देखकर वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं और दोनों को उठने के लिए चिल्लाते हैं। प्रेमी जोड़ा किसी तरह दौड़कर पटरी से हटता है और उनकी जान बच जाती है। ट्रेन आगे बढ़ जाती है और आसपास मौजूद लोग राहत की सांस लेते हैं।

सोशल मीडिया पर आलोचना, कई लोगों ने बताया जानलेवा स्टंट

वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने इस हरकत की जमकर आलोचना की। कुछ लोगों ने इसे एआई वीडियो बताया, जबकि कई ने इसे ‘मौत को न्योता देने वाला स्टंट’ कहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया रील्स के चक्कर में युवा खतरनाक जगहों पर फोटो-वीडियो बनाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

रेलवे का सख्त नियम: ट्रैक पर फोटो-वीडियो बनाना अपराध

विशेषज्ञों और रेलवे अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि रेलवे संपत्ति के पास इस तरह के स्टंट करना कानूनन अपराध है। रेलवे ट्रैक पर फोटो, रील या शूटिंग करते पकड़े जाने पर भारी जुर्माना और जेल तक की कार्रवाई संभव है। रेलवे पुलिस (GRP) ने भी अपील की है कि लोग ऐसे जोखिम भरे स्टंट से बचें, क्योंकि यह मनोरंजन नहीं बल्कि जानलेवा गलती है।

वीडियो लगातार वायरल, लोगों ने जताई नाराज़गी

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है। लोग प्रेमी जोड़े की लापरवाही को लेकर कड़े कमेंट कर रहे हैं और युवाओं को ऐसे खतरनाक स्टंट से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static