BPSC Counselling: बीपीएससी से अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, इस लिंक से करें चैक
Friday, Jan 03, 2025-05:18 PM (IST)
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), पटना द्वारा आयोजित प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या-26/2024) एवं विद्यालय अध्यापक भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या- 22/2024) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके आलोक में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग हेतु इन पदों पर अनुशंसित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
काउंसलिंग का आयोजन दिनांक 07.01.2025 से दिनांक 10.01.2025 तक दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में किया जाएगा। काउंसलिंग का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।
उपरोक्त सूचना की विस्तृत जानकारी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/scstwelfare पर उपलब्ध है।