राज्यभर में 606 केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई कार्यालय परिचारी परीक्षा, 3.45 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने लिया भाग

Monday, May 12, 2025-06:31 PM (IST)

पटना:बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यालय परिचारी पद पर नियुक्ति के लिए रविवार को आयोजित लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में सम्पन्न हो गई। 

बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 606 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की थी। बता दें कि विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यालय परिचारी के कुल 338 पदों पर नियुक्ति के लिए राज्यभर से कुल तीन लाख, 45 हजार, 734 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। यह जानकारी बिहार राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने सचिव सुनील कुमार ने दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static