बिहार खेल विश्वविद्यालय की कार्य परिषद की पहली बैठक सम्पन्न, लिये गये कई अहम निर्णय

Friday, May 02, 2025-07:18 PM (IST)

पटना: बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर के सभागार में विश्वविद्यालय की प्रथम कार्य परिषद् (Executive Council) की प्रथम बैठक आज सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता शिशिर सिन्हा, भा०प्र०से० (से०नि०) ने की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं कार्य परिषद् के सदस्य सचिव रजनी कांत, भा०प्र०से० (से०नि०) ने खेल विभाग, बिहार सरकार द्वारा प्रथम कार्य परिषद् के गठन संबंधी जानकारी दी।

बैठक में शिशिर सिन्हा, कुलपति, रजनी कांत, कुलसचिवः निशिकान्त तिवारी, परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन; निदेशक, उच्च शिक्षा, बिहार के प्रतिनिधि अजीत कुमार, अवर सचिवः महेन्द्र कुमार, भा०प्र०से०, निदेशक (खेल) एवं निरंजन कुमार, संयुक्त सचिव (खेल) तथा मिथिलेश कुमार, सहायक निदेशक राज्य खेल अकादमी, राजगीर शामिल हुए।

बैठक में शिशिर सिन्हा, कुलपति एवं अध्यक्ष कार्य परिषद् ने परिषद् के सभी सदस्यों को विश्वविद्यालय के विकास हेतु सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया। कुलपति महोदय ने बताया कि विश्वविद्यालय के त्वरित विकास हेतु आधारभूत संरचनाओं में सुधार किया जाना आवश्यक है ताकि आवासीय पाठ्यक्रमों को संचालित किया जा सके।

PunjabKesari

बैठक में निम्नांकित निर्णय लिये गये :

(क)    विश्वविद्यालय के विजन एवं मिशन कथन (Vision and Mission Statement) को मंजूरी दी गयी। इस विजन कथन के अनुसार बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर को शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान में विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय के रूप में तैयार किया जाना है ताकि शिक्षाविदों, शोधार्थियों, खिलाडियों एवं विद्यार्थियों के लिए यह विश्वविद्यालय सर्वोत्तम विकल्प हो सके।

(ख)     कार्यपरिषद् ने बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर एवं राज्य शिक्षा एवं शोध परिषद्, बिहार, पटना के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) पर भी अपनी सहमति दी। इस MOU के अनुसार बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर द्वारा बिहार राज्य अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विषय में कार्यरत शिक्षकों एवं व्याख्याताओं को रिफ्रेशर कोर्स के माध्यम से शारीरिक शिक्षा के आधुनिक पाठ्यक्रम का ज्ञान एवं अनुप्रयोग संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

(ग)     बैठक में चदन कुमार, डॉ० रवि कुमार सिंह, रौशन कुमार एवं अजीत कुमार को परामर्शी के पद पर तथा ब्रजेश कुमार पाण्डेय एवं यश राज को प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर नियुक्ति की सम्पुष्टि की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static