Air Show in Patna: बिहार में पहली बार एयर शो, BJP सांसद रूडी बोले- यह दिन बिहार के लिए अद्भुत
Tuesday, Apr 22, 2025-02:05 PM (IST)

Air Show in Patna: भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम (SKAT) शौर्य दिवस के अवसर पर बिहार की राजधानी पटना में गंगा नदी के तट पर मंगलवार और बुधवार को हवाई करतब दिखाएगी। सूर्य किरण एरोबेटिक शो को लेकर बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बड़ा बयान दिया है।
राजीव प्रताप रूढ़ी ने इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह दिन बिहार के लिए अद्भुत है। निश्चित तौर पर आज देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ने इस शो की इजाजत देकर बहुत बड़ा काम किया है। आज बिहार के इतिहास में एक नया इतिहास लिख दिया गया है।
लड़ाकू विमान के पायलट रह चुके राजीव प्रताप रूढ़ी खुद भी इस शो से गहराई से जुड़े रहे हैं। उन्होंने इसे बिहार के युवाओं के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बताया। बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह की ब्रिटिश सैनिकों पर जीत का जश्न मनाने के लिए 23 अप्रैल को शौर्य दिवस मनाया जाता है। कुंवर सिंह ने 1857 के विद्रोह में भोजपुर में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का नेतृत्व किया था। पटना में गंगा नदी के किनारे जेपी गंगा पथ पर भारतीय वायुसेना के जेट विमान रोमांचकारी करतब दिखाएंगे।