"बिहार में शराब की नदी बहाना चाहते हैं तेजस्वी"... शराबबंदी के खिलाफ RJD नेता के बयान पर BJP का पलटवार

Monday, Apr 14, 2025-01:51 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने शराबबंदी के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बिहार में शराब की नदी बहाना चाहते हैं।

"तेजस्वी की मंशा कभी पूरी नहीं होगी"
प्रभाकर मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि असल में तेजस्वी की मंशा बिहार में शराबबंदी खत्म कर अपने शराब माफिया मित्रों को लाभ पहुंचाने की है। लेकिन, तेजस्वी की यह मंशा कभी पूरी नहीं होगी। बिहार में सख्ती के साथ शराबबंदी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि यह पूरा बिहार जानता है कि लालू प्रसाद और तेजस्वी का शराब पीने और पिलाने वालों के साथ गहरा संबंध रहा है। इसलिए बिहार में शराबबंदी खत्म कर शराब पीने और शराब पिलाने वाले दोनों को खुश रखना चाहते हैं।

मिश्र ने कहा कि यह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का इतिहास रहा है कि उसके नेताओं ने कभी भी जनहित के बारे में नहीं सोचा। सिर्फ अपने स्वार्थ और काली कमाई के लिए राजनीति की। लेकिन, राजद की कुटिल राजनीति अब नहीं चलने वाली। राजद नेताओं का पर्दाफाश हो चुका है। उन्होंने कहा कि जब तेजस्वी शराबबंदी में ब्लैक माकेर्ट की बात करते हैं, तो लगता है कि कोई आदमी भरपेट बिरयानी खाकर भूखमरी पर भाषण दे रहा है। तेजस्वी यह खुद जानते हैं कि बिहार में कौन लोग हैं, जो चोरी -चुपके शराब का धंधा कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static