RJD बाहुबली विधायक रीतलाल यादव के घर पटना पुलिस की रेड, भारी संख्या में फोर्स तैनात
Friday, Apr 11, 2025-09:17 PM (IST)

पटना: राजद के दबंग विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई ने शुक्रवार को बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी। पटना के दानापुर स्थित उनके घर और उनके करीबी बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के अभियंता नगर वाले आवास पर छापेमारी की गई। यह रेड कोर्ट के आदेश के आधार पर की गई है, जिसमें सिटी एसपी पश्चिम आर.एस. सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई अंजाम दी गई।
1000 जवानों की तैनाती, कई थानों की पुलिस, STF और QRT की टीम भी जुटी
रेड की संवेदनशीलता को देखते हुए दानापुर और अभियंता नगर के इलाकों में करीब 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। मौके पर वज्र वाहन, क्विक रिस्पॉन्स टीम, एसटीएफ के जवान और कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही। पटना एसएसपी अवकाश कुमार भी कार्रवाई के दौरान खुद मौके पर पहुंचे।
अत्याधुनिक हथियार और जमीन के कागजात की बरामदगी की खबरें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, विधायक रीतलाल यादव के घर से अत्याधुनिक हथियार मिलने की सूचना है। वहीं उनके बिजनेस पार्टनर सुनील महाजन के आवास से नकदी और जमीन से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। सुनील महाजन पर पूर्व में कोर्ट से वारंट भी जारी हो चुके हैं।
जमीन पर अवैध कब्जे और निर्माण का भी आरोप
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील महाजन ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी और पूर्व विधायक आर.के. राणा की जब्त की गई जमीन पर कब्जा कर, वहां आलीशान बंगला और अपार्टमेंट का निर्माण शुरू कर दिया है। ये जमीन पहले ही आयकर विभाग और ईडी द्वारा जब्त की जा चुकी थी, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य कराया गया। पुलिस ने इस संबंध में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
विवादों से पुराना नाता, पहले भी हो चुकी हैं छापेमारियां
विधायक रीतलाल यादव को बाहुबली और दबंग नेता के रूप में जाना जाता है। उनके खिलाफ पहले भी कई बार छापेमारी की जा चुकी है। शुक्रवार की छापेमारी की कार्रवाई के पीछे एक नए आवेदन पर दर्ज एफआईआर और कोर्ट के आदेश को आधार बताया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बिहार: RJD विधायक रीतलाल यादव के 11 ठिकानों पर पुलिस की रेड, 10 लाख से अधिक नकद...77 लाख के चेक जब्त
