बिहार विधानसभा में कोरोना विस्फोट, एक साथ 30 कर्मचारी पाए गए संक्रमित

1/7/2022 6:02:48 PM

पटनाः बिहार में कोरोना की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में अब बिहार विधानसभा भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। यहां के 30 कर्मी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके चलते विधानसभा 16 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

दरअसल, इससे पहले गुरुवार को कोरोना के 2,379 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक पटना में 1407 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा अन्य राज्यों से आए 25 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5785 हो गई है। पिछले चौबीस घंटे में 289 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 97.56 प्रतिशत है।

वहीं कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने थोड़ी सी सख्ती और बढ़ा दी है। गुरूवार को जारी नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी स्कूल, कॉलेज, शिक्षण, प्रशिक्षण संस्थान व कोचिंग को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी किया गया। साथ ही स्कूल, कॉलेज, शिक्षण, प्रशिक्षण व कोचिंग संस्थान के कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। खेल से संबंधित सभी गतिविधियां स्थगित होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static