कोरोना का कहरः बिहार विधानसभा सचिवालय आज से 16 जनवरी तक के लिए बंद
1/8/2022 10:30:27 AM

पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार विधानसभा को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को इस संबंध का निर्देश जारी कर दिया है। राज्य में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रत्येक दिन कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे की संभावना को देखते हुए कल से 16 जनवरी तक के लिए विधानसभा बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा सचिवालय बंद रहने के दौरान सभी अधिकारी अपने मोबाइल फोन ऑन रखेंगे।
हालांकि कर्मचारियों को मुख्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है ताकि जरूरी काम होने पर उन्हें बुलाया जा सके। इतना ही नहीं विधानसभा की कमेटियों की बैठक भी रद्द कर दी गई है। बैठक रद्द करने का कारण भी कोरोना संक्रमण बताया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

ताइवान से अमेरिकी विमान की उड़ान से भड़का चीन, कहा- क्षेत्र में शांति को खतरे में डाल रहा अमेरिका

चिदंबरम ने गर्भपात संबंधी अमेरिकी उच्चतम न्यायालय के फैसले की आलोचना की

ब्रिटेन की ख़ुशी पटेल ने जीता मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 का खिताब

धोखाधड़ी से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने भूमि संबंधी आंकड़े को पोर्टल पर डालना शुरू किया