"कांग्रेस और राजद ने पिछड़ा-अति पिछड़ा समाज को ठगने का किया काम", मंत्री प्रेम कुमार बोले- जब दोनों दल सत्ता में रहे, तब...

Tuesday, Sep 30, 2025-06:34 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार सरकार के मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार (Prem Kumar) ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस पर पिछड़े और अति पिछड़े समाज को ठगने का आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि जब दोनों दल सत्ता में रहे, तो इस समाज को न अधिकार देने का काम किया, न कभी सम्मान दिया।

मंत्री प्रेम कुमार ने यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलल में राजद के ‘कर्पूरी अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन'को लेकर कहा कि तेजस्वी यादव आज ‘जननायक' के नाम पर अतिपिछड़ा का वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं और उनके पिता लालू यादव कर्पूरी बाबू को हमेशा अपमानित करते रहे। उन्होंने कहा कि अति-पिछड़ों से लालू यादव को इतनी घृणा थी कि वह कर्पूरी बाबू को‘कपटी ठाकुर'कहते थे।  मंत्री ने कहा कि राजद ने बिहार पर 15 साल शासन किया, लेकिन कर्पूरी ठाकुर के नाम पर एक भी ठोस काम नहीं किया, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने कर्पूरी बाबू को‘भारत रत्न'से सम्मानित किया और उनके विचारों को धरातल पर उतारते हुए पिछड़ा आयोग को संवैधानिक मान्यता दी।      

प्रेम कुमार ने कहा कि कर्पूरी बाबू के नाम पर राजग सरकार बिहार का पहला कौशल विश्वविद्यालय स्थापित कर रही है। उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा कल्याण बजट में 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2022 में ईबीसी आयोग का गठन किया गया। सभी जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की स्थापना कर अति-पिछड़ा छात्रों के लिए शिक्षा व छात्रवृत्ति की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा, 'पिछले 20 वर्षों से बिहार सरकार एवं पिछले 11 वर्षों से मोदी सरकार द्दढ़ संकल्प के साथ पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज को सशक्त कर रही है। महागठबंधन के चुनावी मेढ़क चुनाव आते ही पिछड़ा-अतिपिछड़ा समाज के कल्याण का राग अलापने लगते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static