‘‘बेशर्म रंग'' गाने को लेकर शाहरुख खान समेत अन्य के खिलाफ बिहार की कोर्ट में परिवाद पत्र दायर

Saturday, Dec 17, 2022-12:54 PM (IST)

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में फिल्म पठान के ‘‘बेशर्म रंग'' गाने में कथित तौर पर ‘‘धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने'' को लेकर शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अन्य के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया।

मुजफ्फरपुर के एक वकील सुधीर ओझा ने अभिनेता शाहरुख खान, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, आदित्य चोपड़ा, जॉन इब्राहिम और सिद्धार्थ आनंद के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में उक्त शिकायत दर्ज कराई। ओझा ने कथित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया।

वहीं मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में उक्त शिकायत दर्ज कराने के बाद ओझा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ फिल्म पठान का गीत ‘बेशर्म रंग' आपत्तिजनक है और यह हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत करता है।'' अदालत इस मामले की सुनवाई तीन जनवरी 2023 को करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static