वक्फ कानून के खिलाफ आयोजित सभा में अचानक टूटा मंच, पूर्व मंत्री समेत कई नेता हुए घायल

Sunday, May 04, 2025-10:33 AM (IST)

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले में वक्फ कानून के विरोध में शनिवार को आयोजित सभा में मंच टूट गया। इससे मंच पर मौजूद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर समेत कई नेता घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मंच पर काफी लोगों के जमा होने के कारण टूटा मंच 
दरअसल, मधेपुरा मे वक्फ क़ानून के विरोध में शनिवार को निकाले गए सड़क मार्च में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। सड़क पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगों को महागठबंधन सहित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का भी पुरजोर समर्थन मिला। सड़क पर उतरे लोग कला भवन परिसर पहुंच कर सभा में शामिल हुए। मंच पर काफी लोगों के जमा होने के कारण मंच टूट गया ,जिसके कारण भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता प्रमोद प्रभाकर और सदर विधायक प्रो. चंद्रशेखर समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का सदर अस्पताल मधेपुरा में इलाज चल रहा है।

इस मामले को लेकर प्रभाकर ने कहा कि वक्फ की जमीन पर सरकार की पैनी नजर है। सरकार उद्योगपति के हाथ उसे बेचने की साजिश रच रही है, जिसके विरुद्ध आज वक्फ कानून के विरोध में हजारों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर विशाल जुलुस निकाला। यदि जान भी चली जाए तो भी यह आंदोलन रुकने वाला नहीं है। जब तक कि सरकार इस क़ानून को वापस नहीं ले लेते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static