उपेंद्र कुशवाहा का आरोप- विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथियों ने की JDU को हराने की कोशिश

Friday, Jul 23, 2021-11:08 AM (IST)

सासारामः पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आरोप लगाया कि वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथियों ने ही जदयू को हराने की कोशिश की थी।

कुशवाहा ने गुरुवार को बिहार यात्रा के दूसरे चरण के दौरान कहा, कोई यदि हमारा सीधा विरोधी है, खुलकर विरोधी है तो कोई बात नहीं क्योंकि राजनीति में ऐसा चलता ही है। खुलकर विरोधी होना, अलग पार्टी में करना, सबकी अपनी स्वतंत्रता है, लोग कर सकते हैं लेकिन जिस ग्रुप (गठबंधन) में जदयू है वही यदि अपने गठबंधन के साथी को हराने के लिए काम करें तो यह गलत है।

जदयू नेता ने कहा, ‘‘पिछले विधानसभा चुनाव में ऐसा हुआ है। चुनाव में गठबंधन के साथियों ने ही जदयू को हराने की कोशिश की थी। ऐसी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब हमें देना है। मुझे लगता है वैसी साजिश करने वाले लोगों की स्वत: बोलती बंद हो जाएगी और वे ऐसी साजिश नहीं करेंगे। अब राजग गठबंधन बिहार में मजबूती से चलेगा। हम जदयू को नंबर एक पार्टी बनाकर रहेंगे।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static