सीएम नीतीश से मिले पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के नए कुलपति प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह
Friday, Jul 04, 2025-07:44 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आज 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो० उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रो० उपेन्द्र प्रसाद सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।
प्रो० उपेन्द्र प्रसाद सिंह पटना के टी०पी०एस० कॉलेज के पूर्व प्राचार्य रहे हैं। वे प्रसिद्ध शिक्षाविद् हैं, जिन्होंने छात्रों को शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र में हमेशा प्रेरित किया है।