Harlakhi Assembly Seat:  हरलाखी विधानसभा सीट पर JDU की स्थिति पहले से हो गई है बेहतर।। Bihar Election 2025

Friday, Jul 04, 2025-05:23 PM (IST)

Harlakhi Assembly Seat: बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक हरलाखी विधानसभा सीट भी है.....मधुबनी जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। आपको बता दें कि इस सीट पर पहली बार 1951 में हुए चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी देवी विधायक चुनी गईं थीं। 1962 और 1967 में दोनों बार इस सीट पर सीपीआई के बैद्यनाथ यादव को जीत हासिल हुई थी। 1969 और 1972 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई थी और लगातार दो बार शकूर अहमद विधायक चुने गए थे। 1977 में इस सीट पर सीपीआई के बैद्यनाथ यादव को जीत मिली थी। 1980, 1985 और 1990 में तीन बार लगातार इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा। दो बार मिथिलेश कुमार पांडेय विधायक बने तो एक बार वंदनी देवी को कामयाबी मिली थी। 

PunjabKesari

1995 में सीपीआई कैंडिडेट राम नरेश पाडेय को जीत हासिल हुई थी। 2000 में इस सीट पर आरजेडी कैंडिडेट सीताराम यादव विधायक बने थे। इसके बाद फरवरी 2005 फरवरी और अक्टूबर 2005 में दोनों बार इस सीट पर सीपीआई कैंडिडेट राम नरेश पाडेय को जीत हासिल हुई थी। 2010 में जेडीयू कैंडिडेट शालिग्राम यादव विधायक बने थे। 2015 में यह सीट आरएलसीपी के खाते में गई और बसंत कुमार विधायक चुने गए। वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट सुधांशु शेखर ने जीत हासिल की थी।

Harlakhi Assembly Seat Result 2020।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर


वहीं,  2020 के विधानसभा चुनाव में हरलाखी सीट पर जेडीयू कैंडिडेट सुधांशु शेखर ने जीत हासिल की थी। सुधांशु शेखर 60 हजार तीन सौ 93 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे। वहीं सीपीआई उम्मीदवार रामनरेश पांडेय 42 हजार आठ सौ वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे तो निर्दलीय कैंडिडेट मोहम्मद शाहबीर 27 हजार चार सौ 99 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे।

PunjabKesari

Harlakhi Assembly Seat Result 2015।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में हरलाखी सीट पर आरएलएसपी के बसंत कुमार ने जीत हासिल की थी। बसंत कुमार ने कांग्रेस कैंडिडेट मोहम्मद शाहबीर को कुल 3 हजार आठ सौ 92 वोटों से हराया था। बसंत कुमार को कुल 40 हजार चार सौ 68 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे मोहम्मद शाहबीर को 36 हजार पांच सौ 76 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे सीपीआई कैंडिडेट राम नरेश पांडेय को 22 हजार सात सौ नौ वोट मिले थे।

PunjabKesari

Harlakhi Assembly Seat Result 2010।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर


वहीं 2010 में चुनाव में हरलाखी सीट पर जेडीयू कैंडिडेट शालिग्राम यादव ने सीपीआई के राम नरेश पांडेय को 6 हजार छह सौ 59 वोटों से हराया था। शालिग्राम यादव को कुल 30 हजार दो सौ 81 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे राम नरेश पांडेय को कुल 23 हजार छह सौ 22 वोट मिले थे। तो वहीं तीसरे नंबर पर रहे आरजेडी कैंडिडेट रामाशीष यादव को कुल 20 हजार पांच सौ 72 वोट मिले थे।

PunjabKesari

Harlakhi Assembly Seat Result 2005।। एक नजर 2005 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर

वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव में सीपीआई कैंडिडेट राम नरेश पांडेय ने जीत हासिल की थी। राम नरेश पांडेय ने आरजेडी उम्मीदवार सीताराम यादव को 2 हजार आठ सौ 63 वोटों से हराया था। राम नरेश पाडेय को कुल 37 हजार चार सौ 37 वोट मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सीताराम यादव को 34 हजार पांच सौ 74 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी कैंडिडेट अरुण शंकर प्रसाद को कुल 23 हजार एक सौ 54 वोट मिले थे।

PunjabKesari

हरलाखी विधानसभा सीट पर मुस्लिम,ब्राह्मण और यादव वोटर्स की बड़ी तादाद है। इसके अलावा कोइरी और पासवान वोटर भी नतीजों को तय करने में अहम भूमिका निभाते हैं।.2020 में बेहद विपरीत परिस्थिति में जेडीयू की टिकट पर सुधांशु शेखर ने जीत हासिल की थी। इस बार चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के एनडीए में रहने से जेडीयू की स्थिति हरलाखी में पहले से भी बेहतर नजर आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static