VIDEO: कालीबाग में दो गुटों में झड़प, दोनों ओर से खूब चले पत्थर, मची अफरा-तफरी
Friday, Jan 13, 2023-12:44 PM (IST)
बेतियाः. बड़ी खबर पश्चिम चंपारण बेतिया से आ रही हैं, जहां 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही चार पुलिसकर्मी को भी घायल होने की सूचना मिल रही है। करीब घंटे भर दोनों पक्षों के बीच पथराव होता रहा। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर घटना को नियंत्रण की हुई है। अभी भी दोनों समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं मौके पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कई थाने के साथ पहुंच कर मामले को शांत करवाया।