CM नीतीश के राष्ट्रपति बनने की चर्चा के बीच चिराग बोले- कर युवाओं की दुर्गति, बनने चले राष्ट्रपति...

2/22/2022 8:36:19 PM

पटनाः बिहार के नीतीश कुमार के राष्ट्रपति बनने के चर्चा के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर हमला बोला है।


चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा, "नई कुर्सी की सुगबुगाहट को खारिज नहीं किए सुशासन बाबू। विपक्ष का चेहरा बनने की दिली ख्वाहिश पूरी हो रही है। अपने लिए एक के बाद एक पद का इंतजाम करने को आदत बना चुके हैं नीतीश जी। कर बिहार के युवाओं की दुर्गति; नीतीश जी बनने चले राष्ट्रपति।


बता दें कि देश के 16वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 25 जुलाई 2022 को खत्म हो रहा है। ऐसे में देश के सर्वोच्च पद की कमान बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दिलाने के लिए अभी से रणनीति बननी शुरू हो गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार को राष्ट्रपति बनाने की योजना चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static