CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोले चिराग पासवान- NDA को मिलेंगी बिहार की सभी 40 सीटें, इसमें कोई संदेह नहीं

3/29/2024 12:43:42 PM

पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने गुरुवार (28 मार्च) को बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में लोकसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई है।

PunjabKesari

'एनडीए को मिलेगी 40 की 40 सीटें'
बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात सीएम नीतीश के पटना स्थित आवास पर हुई। वहीं, सीएम नीतीश से मुलाकात करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने कहा, "बिहार में एनडीए को 40 की 40 सीटें मिलेंगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। 2019 में जब हम 3 दल थे तब हमने 40 में 39 सीट जीती थीं और आज की तारीख में हम 5 दल हैं और लोगों में जो उत्साह है ये दर्शाता है कि बिहार में 40 की 40 सीट और देश में जो 400 पार का लक्ष्य है वो हम सरलता से पार कर लेंगे।"

PunjabKesari

राजद और कांग्रेस गठबंधन से नहीं पड़ता फर्क: सम्राट चौधरी
इधर, राजद और कांग्रेस गठबंधन पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा राजद और कांग्रेस गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ता। बिहार में वो पिछले बार भी लड़े थे और इस बार भी लड़ेंगे लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। एनडीए 40 की 40 सीट जीतेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static