Bihar SIR पर Chirag Paswan का विपक्ष पर पलटवार, दिया ये करारा जवाब

Wednesday, Oct 01, 2025-08:48 AM (IST)

Chirag Paswan: केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ‘‘मुद्दाविहीन'' हो चुका है और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर वह ‘‘अगले कई दशकों तक'' आपत्तियां जताता रहेगा। 

"अब अगले कई दशकों तक SIR में खामियां ढूंढता रहेगा विपक्ष"

हाजीपुर से सांसद पासवान ने एसआईआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची जारी किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘पिछले कुछ साल से विपक्ष अपनी चुनावी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ता रहा है। अब आने वाले कई दशकों तक वे एसआईआर में खामियां ढूंढते रहेंगे।'' उन्होंने कहा कि बिहार समेत अन्य जगहों पर मतदाता सूची में लंबे समय से सुधार की आवश्यकता थी क्योंकि इसमें बड़ी संख्या में नामों की पुनरावृत्ति हो रही थी। 

पासवान ने कहा, ‘‘इसके अलावा मृत व्यक्तियों के नाम भी लंबे समय तक सूची में बने रहे। ये वही चिंताएं हैं, जिन्हें विपक्ष हमारे साथ साझा करता रहा है। अब जब लाखों नाम हटाए जा चुके हैं तो लगता है कि विसंगतियों को दूर किया गया है। विपक्ष को यह समझना चाहिए कि निर्वाचन आयोग ही वह संस्था है, जिससे वे अपनी शिकायतों का निवारण करा सकते हैं और जिस पर वे लगातार हमले कर रहे हैं।'' आयोग ने मंगलवार को बिहार की अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की, जिसमें 7.42 करोड़ मतदाताओं का विवरण दर्ज है। जून में एसआईआर की शुरुआत के बाद से इसमें 47 लाख से अधिक नाम काटे गये है। इस वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

"CM नीतीश द्वारा घोषित कल्याणकारी उपायों ने विपक्ष को किया मुद्दाविहीन"

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगी पासवान ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल ही में घोषित कल्याणकारी उपायों ने बिहार में विपक्ष को पूरी तरह मुद्दाविहीन कर दिया है। ऐसे में हमें उम्मीद है कि वे एसआईआर पर ही राजनीति करते रहेंगे।'' भोजपुरी फिल्म अभिनेता एवं गायक पवन सिंह की हालिया बैठकों पर पूछे गए सवाल पर पासवान ने कहा, ‘‘पवन सिंह लंबे समय से हमारे गठबंधन का हिस्सा रहे हैं। बेशक, पिछले लोकसभा चुनाव में कुछ गलतफहमियां हुईं और उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा। अगर वह वापस आते हैं तो निश्चित तौर पर राजग को मजबूती मिलेगी।'' पवन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से भाजपा का टिकट ठुकरा दिया था और काराकाट से मैदान में उतरे थे, जहां उन्होंने राजग के वोटों में बड़ी सेंध लगाई थी। पवन सिंह की वजह से उपेंद्र कुशवाहा को करारी हार का सामना करना पड़ा और यह सीट भाकपा (माले) के खाते में चली गई। 

सीट बंटवारे को लेकर चिराग ने कही ये बात

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की चिराग पासवान को ‘एक योग्य नेता' करार देने वाली टिप्पणी पर लोजपा (रामविलास) अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मेरे प्रधानमंत्री और मेरी पार्टी तय करेंगे कि मुझे किस गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए। बिहार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से विशेष ध्यान मिल रहा है, जिन्होंने हाल के दिनों में कई बार राज्य का दौरा किया है।'' उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राजग में सीट बंटवारे का फार्मूला तय होने के बाद मेरी पार्टी निर्णय लेगी कि मैं या कोई अन्य सांसद, विधानसभा चुनाव लड़े। हमें पूरा विश्वास है कि हमें सम्मानजनक हिस्सेदारी मिलेगी।'' पासवान ने कहा, ‘‘पिछले लोकसभा चुनाव में मेरी पार्टी को पांच सीटें दी गई थीं, जबकि मैं तब एकमात्र मौजूदा सांसद था। शुक्र है कि हम सभी सीट जीतकर उम्मीदों पर खरे उतरे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static