हाथरस में सत्संग हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया दुःख, कहा- घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक

Tuesday, Jul 02, 2024-09:45 PM (IST)

पटनाः मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में धार्मिक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। 

PunjabKesari

आप को बता दें कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मच गयी, जिसमें सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों की सख्या 130 तक पहुंच गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। ‘भोले बाबा' के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में मौत के बाद एटा के पोस्टमार्टम गृह पर आए एक वृद्ध कैलाश ने बताया कि आज ‘साकार विश्व हरि भोले बाबा' के सत्संग में बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और आरती के बाद वापस आते समय रास्ते में कीचड़ था, जिससे बचने को लेकर लोग वहां गिर गए और भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा कि लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और इसी बीच पीछे से आ रही भीड़ गिरे हुए लोगों को कुचलते हुए आग बढ़ गयी जिसमें बडी संख्या में लोगों की मौत हो गई और भारी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static