1 अक्टूबर से ट्रेनों में हो रहा बदलाव... कई ट्रेनों को पैसेंजर से एक्सप्रेस में किया जा रहा Convert, यहां देखें List

9/29/2022 5:13:46 PM

पटनाः बिहार में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने सूचना देते हुए बताया कि 1 अक्टूबर 2022 से ट्रेनों में बदलाव किए जा रहें हैं। कई ट्रेनों को पैसेंजर से एक्सप्रेस में बदला जा रहा है। साथ ही 2 जोड़ी ट्रेनों को मेल एक्सप्रेस से सुपरफास्ट में बदल दिया गया है। कुछ ट्रेनों का मार्ग विस्तार किया जाएगा। वहीं भागलपुर के लिए एक नई ट्रेन चलाई गई है।
    
नई ट्रेनें
जयनगर-भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 15553/15554 प्रतिदिन चलेगी।

जिन ट्रेनों को पैसेंजर से एक्सप्रेस में बदला गया है वह है यह ः-
चोपन-प्रयागराज-चोपन पैसेंजर गाड़ी नम्बर 53345/53346 को चोपन-प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13309/13310 के रूप में बदल दिया है।
जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा पैसेंजर गाड़ी नम्बर 55527/55528 को जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 15527/15528 के रूप में बदल दिया है
पटना-जसीडीह-पटना मेमू पैसेंजर गाड़ी नम्बर 63208/63211 को पटना-जसीडीह-पटना एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13207/13208 के रूप में बदल दिया है।
पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना मेमू पैसेंजर गाड़ी नम्बर 63227/63228 को पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-पटना एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13209/13210 के रूप में बदल दिया है।
रक्सौल-दानापुर-रक्सौल डेमू पैसेंजर गाड़ी नम्बर 75215/75216 को रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 15515/15516 के रूप में बदल दिया है।

मार्ग विस्तार वाली ट्रेनें  
धनबाद-गया-धनबाद एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 13305/13306 का मार्ग विस्तार डेहरी ऑन सोन तक
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गाड़ी नम्बर 11061/11062 का मार्ग विस्तार जयनगर तक
बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गाड़ी नम्बर 19037/19038 का मार्ग विस्तार बरौनी तक (19039/19040 को विलय करते हुए)।

मेल एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन
गाड़ी नम्बर 15547/15548 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन किया गया है।
गाड़ी नम्बर 15563/15564 जयनगर-उधना-जयनगर एक्सप्रेस का नया नंबर 22563/22564 जयनगर-उधना-जयनगर के रूप में सुपर फास्ट एक्सप्रेस के रूप में परिवर्तन किया गया है।

मार्ग परिवर्तन वाली ट्रेनें  
गाड़ी नम्बर 13227/13228 राजेंद्रनगर टर्मिनल-सहरसा-राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन बरौनी के बदले न्यू बरौनी जंक्शन रास्ते से होगा।
गाड़ी नम्बर 13349/13350 पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस का परिचालन वाया गढ़वा लिंक रास्ते से होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static