रोहतास में दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी पिता-पुत्र का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज

Sunday, Jun 11, 2023-05:47 PM (IST)

डेहरी आन सोनः बिहार में रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड में मोटर पार्ट्स व्यवसायी पिता एवं पुत्र के अपहरण की खबर सामने आई है। इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि डेहरी नगर क्षेत्र के जीटी रोड सोन नदी के पुल के पास से शनिवार रात लगभग आठ बजे मो.अख्तर और उनके पुत्र महताब का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। पिता-पुत्र औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के हेतमपुर सिरिस के निवासी हैं। शनिवार की रात दोनों डेहरी में अपनी मोटर पार्ट्स की दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने दोनों का अपहरण कर लिया।

वहीं, परिजनों का कहना है कि पिता-पुत्र देर रात तक जब घर नहीं पहुंचे तो मोबाइल पर सम्पर्क का प्रयास किया गया। लेकिन दोनों का मोबाइल बन्द होने से उनकी चिंता बढ़ी। देर रात जब वे बारुण थाना पहुंचे तो उनके बाइक के सोन पुल पर लावारिस हालत में मिलने की सूचना मिली। थाना के क्षत्राधिकार को लेकर प्राथमिकी आज दर्ज की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शुभांक मिश्र के अनुसार, घटना की सूचना के बाद बीते रात सोन पुल पर से व्यवसायी का लावारिस हालत में बाइक बरामद हुआ है जिसे बारुण पुलिस को सौंप दिया गया था। दोनों जिले की पुलिस अपहृत व्यवसायी की बरामदगी को कार्रवाई कर रही है। अभी तक फिरौती की कितनी मांग की गई है इसकी जानकारी उन्हें नही है। घटना की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static