नालंदा में बड़ा बस हादसा! बारातियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ी, 1 की मौत....दो दर्जन से अधिक घायल
Monday, Dec 01, 2025-02:47 PM (IST)
Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा में एक भीषण बस हादसा हो गया। दरअसल बारातियों से भरी बस डिवाइडर से टकरा गई। वहीं इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, दीपनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर पुल के पास की है। बताया जा रहा है कि बस ड्राईवर तेज गति से बस चलाता हुआ मोबाइल पर बात कर रहा था। इस दौरान बस डिवाइडर से टकरा गई। वहीं इस हादसे में काशीचक थाना क्षेत्र के भैरोबीघा निवासी सीदेश्वर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि बस में कुल 50 लोग सवार थे। बस चालक 80 की स्पीड से गाड़ी चला रहा था।
वहीं घटना की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस बस को कब्जे में लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है।

