इनामी अपराधी मोहम्मद आरिफ खान के घर पर चला बुलडोजर, पुलिस ने दी चेतावनी, कहा- आत्मसमर्पण करें नहीं तो ...

Thursday, Nov 21, 2024-11:53 AM (IST)

गया: बिहार के गया में गया और औरंगाबाद पुलिस ने बुधवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी मो आरिफ के घर पर बुलडोजर चला दिया। दरअसल आरिफ खान पर शेरघाटी कोर्ट परिसर में गवाह फोटू खान पर फायरिंग करने का आरोप में फरार चल रहा है। जिस कारण पुलिस द्वारा उसके घर पर बुलडोजर चलाकर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है।

वहीं इस मामले में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अपराधी आरिफ से आत्मसमर्पण करने के लिए कहा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर वह आत्मसमर्पण नहीं करता है तो उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई और तेज की जाएगी। इस मामले में छह अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बता दें कि 24 जुलाई 2024 को शेरघाटी कोर्ट में पेशी के दौरान गवाह के तौर पर आए फोटू खां पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस घटना में फोटू खां बच गया था। इस मामले में फरार मो. आरिफ खान की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा है, जिस कारण उसके घर पर बुलडोजर चलाकर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static